गतांक से आगे
इस्कॉन मंदिर-यात्रा दिल्ली की
यहाँ से हम आधुनिक पाश्चात्य और भारतीय शिल्प कला की एक सुन्दर प्रतिकृति
इस्कॉन मंदिर देखने पहुँचे | यह मंदिर ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ संस्था के देशी-विदेशी
शिष्यों और सदस्यों द्वारा निर्मित किया गया है | मंदिर एक छोटी पहाड़ी पर संत नगर
में स्थित है | इस मंदिर का परिसर बहुत विशाल है और सुन्दर बगीचे से घिरा है |
मंदिर की विशालता भी उसी के समकक्ष है | मंदिर में सुन्दर संगमरमर निर्मित
राधाकृष्ण की मूर्ति प्रतिष्ठित है | यहाँ की आरती बहु भव्य और मनमोहक होती है |
जब भक्तगण विभोर होकर कीर्तन करते हुए नाचने लगते हैं, तो वह दृश्य दर्शनीय होता
है | यहाँ ठहरने की भी सुविधा है |
क्रमश:
संपत देवी मुरारका
अध्यक्षा: विश्व वात्सल्य मंच
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
No comments:
Post a Comment