Tuesday 29 July 2014

पुराना किला-यात्रा दिल्ली की

गतांक से आगे 





पुराना किला 

पुराना किला प्रगति मैदान के पास एक छोटी पहाड़ी पर खंडहर के रूप में विद्यमान है | इसके ठीक बगल में यमुना नदी बहती है | इस किले के पीछे जो खंडहर है, उसमें बिखरी हुई टूटी-फूटी मूर्तियाँ इस कयास को बहुत हद तक सच साबित कराती है कि प्राचीन इन्द्रप्रस्थ यहीं रहा होगा | इस किले का निर्माण मुग़ल बादशाह हुमायूं ने सन् 1530 में करा था, लेकिन इसे वह पूरा नहीं कर सका था | बाद में हुमायूं के अपदस्थ करने वाले शेरशाह सूरी ने किले को एक मुकम्मल शक्ल देने के अलावा दो मंजिला आठ कोनि वाली मीनारों का भी निर्माण करवाया | यह निर्माण कार्य 1538 से शुरू होकर 1545में पूरा हुआ | किला परिसर में मस्जिद, संग्रहालय,सैनिकों और सामंतों के आवास भी हैं | परिसर में दो ऐतिहासिक इमारतें हैं – एक शहंशाह का किला जो भारतीय-अफगान शैली में निर्मित है और दूसरा लाल पत्थरों से बनी शेर मंजिल है | इसी इमारत में हुमायूं का पुस्तकालय हुआ करता था | मुग़ल बादशाह इसी स्थान पर मीनार की सी सीढ़ियों से उतरता हुआ सन् 1556 में नीचे गिर पड़ा था और उसकी मृत्यु हो गई थी | यह किला प्रसिद्ध लाल किला से पहले की कृति है | किले की पहाड़ी से नीचे उतरने पर एक छोटी सी झील मिलती, जहाँ पर्यटन विभाग की ओर से जल-बिहार का प्रबंध पर्यटकों के लिए किया गया है | यहाँ संगीत के भी मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत होते हैं तथा रात होने पर रंग-बिरंगी लाइटिंग भी होती है | हमने भी नौका-बिहार का आनंद लिया | 
क्रमश:
संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

No comments:

Post a Comment