गयांक से आगे
‘कनॉट प्लेस व पालिका बाजार’-यात्रा दिल्ली की
कनॉट प्लेस गोलाकार
कॉम्पलेक्स के रूप में निर्मित किया गया है और यह पूरी दिल्ली में खरीदारी का बहुत
बड़ा केंद्र माना जाता है | यहाँ उच्चकोटि के होटल और रेस्टोरेंट तो है ही,
छोटी-छोटी दूकानों में अनेक प्रकार की कलात्मक वस्तुयें भी बेचीं जाती हैं | इसके
ठीक बगल में एक भूमिगत वातानुकूलित बाजार है जिसे ‘पालिका बाजार’ कहा जाता है |
यहाँ घर-गृहस्थी के सामानों के साथ ही अन्य उच्च-गुणवत्ता वाली सभी प्रकार की
वस्तुओं की दूकानें हैं | खरीदारों की भीड़ यहाँ देर रात तक बनी रहती है |
क्रमश:
संपत देवी मुराराका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
No comments:
Post a Comment