Tuesday, 29 July 2014

लक्ष्मीनारायण मंदिर

गतांक से आगे 




लक्ष्मीनारायण मंदिर 

कुतुबमीनार देखने के बाद हम लक्ष्मीनारायण मंदिर, जिसे बिड़ला मंदिर भी कहते हैं, देखने गये | इस मंदिर को दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में विशेष माना जाता है | मंदिर दिल्ली के मध्य और कनॉट प्लेस के पश्चिम में स्थित है | प्रसिद्ध उद्योगपति राजा बलदेव दास बिड़ला ने इस मंदिर का निर्माण सन् 1938 में करवाया था | इसका निर्माण प्राचीन उत्कल शैली में किया गया है | गर्भगृह में भगवान विष्णु और लक्ष्मी देवी के संगमरमर से निर्मित प्रतिमायें प्रतिष्ठित हैं | महात्मा गांधी भी अपने जीवन-काल में यहाँ अक्सर आया-जाया करते थे | बिड़ला मंदिर में विधिवत पूजा-पाठ करने के बाद हम पुराना किला देखने गये | 

क्रमश:
संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

No comments:

Post a Comment